देहरादून। जनपद पौड़ी गढ़वाल के दो शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इंटर कालेज सुरखेत पौड़ी गढ़वाल के हिन्दी प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ रामेंद्र भंडारी को सस्पेंड किया गया है सस्पेंड आदेश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन समिति की 15 मार्च 2022 बैठक में इस कार्यलय को प्राप्त सूचना में कहा गया है कि एक मार्च से सात मार्च तक एन एस एस कैंप के दौरान चार मार्च की रात नौ बजे स्कूल के प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह राइका सुरखेत पौड़ी गढ़वाल ने लड़कियों के कक्ष में शराब पीकर प्रवेश किया व भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रामेंद्र भंडारी ने लड़कियों के कमरे में घुसकर छेड़खानी की!
यह कर्मचारी आचरण नियमावली 2002द्वारा प्रतिपादित नियम 4 (क) का उल्लंघन है ऐसे में संबंधित शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिक्षकों का निलंबन अनुमोदन प्रदान किया जाता है!