देहरादून। दिनांक 05 अप्रैल 2022 आज सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में *उत्तराखंड सब जूनियर* *(बालक- बालिकाएँ*) *एवं मिनी बालक बाॕक्सिंग चैम्पियनशिप* *( *05. — 08 अप्रैल 2022*) का भव्य आयोजन सोशल बलूनी बाक्सिंग अकादमी मे ंप्रारंभ हुआ।इस अवसर आज उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी कैप्टन पदम बहादुर मल्ल , इनकम टैक्स कमिश्नर नारायण जंगपांगी , बलूनी अकादमी के संस्थापक जे०पी बलूनी , डायरेक्टर विपिन बलूनी ने दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया | विपिन बलूनी ,प्राधानाचार्य, पंकज नौटियाल एवं नवीन टम्टा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया |
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता पर प्रदेश के 18 टीमों के 242 बाॕक्सर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।इस आयोजन में कोच विजेंद्र मल्ल (एशियन चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता निकिता चंद के कोच ) के साथ ही कोच डी०सी०भट्ट, श्रीमती दुर्गा थापा क्षेत्री, बी०एस रावत , रविंद्र ठाकुर, रजवंत कौर, शिखा चंद, कृष्ण मेहर, देवी चंद, मनोज सिंह, प्रदीप ऐरी, एक नंदन नेगी को भी सम्मानित किया गया |
प्रतियोगिता में पहुंची अभी हाल ही में यूथ एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट निवेदिता कार्की को भी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
उद्घाटन मुकाबले में देहरादून के दीपक ने उत्तरकाशी के दक्ष को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता। 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज करने वालों में हिमांशु पिथौरागढ़ रोहित नैनीताल ने जीत दर्ज की ।
35 से 33 किलोग्राम भार वर्ग में शांतनु पिथौरागढ़ ने लोकमान उधम सिंह नगर को हराया।
37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष उत्तरकाशी, आयुष नैनीताल, गौरव स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, करण स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़।
40 से 43 किलोग्राम भार वर्ग में जयसिंह नैनीताल, गोविंद स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर, विकास उत्तरकाशी, अनल चंपावत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते।
43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में सक्षम पिथौरागढ़, अभिषेक स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून , हेमेश टिहरी ,योगेंद्र उधम सिंह नगर, अभिषेक चंपावत, शिवम बागेश्वर, वंश देहरादून।
46 से 49 अमित हरिद्वार, शिवम उधम सिंह नगर, युवराज स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़, मयंक स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने जीत दर्ज की है मुकाबला जारी है। प्रतियोगिता में जूरी उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीनतम ता एवं अंतरराष्ट्रीय कोर्ट बी सी भट्ट के साथी रेफरी एवं जज के द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाई जा रही है उद्घाटन समारोह का संचालन श्रीमती प्रभा शाह एवं जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया
इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा क कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य सचिव अनिल कंडवाल संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार एरी नरेश गुरुंग ए एस कठैत विनोद तिवारी मनोज सिंह जीवन प्रकाश कृष्ण कुमार थापा कृष्ण सिंह महर नंदन सिंह विश्व पदम बहादुर गुरुंग अंकित ककतवान तुषार जायसवाल प्रियंका राजेंद्र भाटिया लविश कुंवर भगवत रावत नवीन ठाकुर विमला रावत रजवंत कौर रमेश नेगी देवी चंद कैप्टन अरुण छेत्री डॉ पुनीत एवं डॉक्टर पार्थसारथी ने रिंग ऑफिशियल के रूप में प्रतियोगिता का सफल संचालन करवाया।