हल्द्वानी। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व सरकारी विभागों में तीन साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया था जिसके खिलाफ आज पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों पूर्व राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य के सरकारी विभागों में तीन साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने का आदेश जारी किया था जो बेरोज़गारों के साथ अन्याय हैं ज्ञापन में कहा गया है कि जब से उत्तराखण्ड राज्य बना है तब से अब तक की सरकारों ने बारी बारी से आउटसोर्सिंग के माध्यम से सरकारी विभागों में नियुक्त की जिससे आउटसोर्सिंग में रोस्टर का पूर्ण पालन न होने से कही ना कही अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग को इसका बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि उत्तराखंड सरकार के पद समाप्ति का जो आदेश है उसे समाप्त किया जाए और विशेष भर्ती अभियान चलाकर बैगलाॅग के पदों को भरा जाए जिससे आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें अगर सरकार द्वारा पद समाप्ति का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी!
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट गंगा प्रसाद सईद अहम विनोद कुमार नवल आर्या एडवोकेट अर्जुन लाल एडवोकेट राज कुमार चंद्र प्रकाश प्रमोद कुमार मनोज कुमार आनंद प्रकाश सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें।