हल्द्वानी। आज दिनांक 6 अप्रैल को राजपुरा हल्द्वानी में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सयुंक्त बैठक कर जयंती की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की और जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए रुपरेखा तैयार की बैठक में जी आर टम्टा हरी प्रसाद एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार एडवोकेट गंगा प्रसाद हरीश लोदी त्रिभुवन अग्रगामी नवमी चंद्र दीप दर्शन जीवन लाल विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।