देहरादून। दिनांक 06 अप्रैल 2022 आज सोशल बलूनी बाॕक्सिंग अकादमी मे आयोजित *उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक – बालिका)एवं मिनी बालक बाक्सिंग चैम्पियनशिप* के दूसरे दिन की बाक्सिंग स्पर्धाओं मे राज्य के विभिन्न जिलों की 18 टीमों के बॉक्सरों ने भाग्य अजमाया |
आज के आयोजन के मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी निर्वाणजी ,लाईफटाईम प्रेसीडेंट उत्तराखंड बाॕक्सिंग एसोसियेशन, विशिष्ठ अतिथि श्री संतोष बडोनीजी , सचिव लोक सेवा आयोग एवं संरक्षक उत्तराखण्ड मास्टर्स स्पोर्टस , श्री गोपाल सिंह खोलिया जनरल सैकेट्री उत्तराखंड बाॕक्सिंग एसोसियेशन , श्री एस०के०शार्की , डिप्टी डायरेक्टर उत्तराखंड स्पोर्टस को अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री विपिन बलूनी ने स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया |
आज सब जूनियर बालक वर्ग में सेमी फाइनल में जगह बनाने वाले बॉक्सर की सूची निम्नलिखित है :-
33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु पिथौरागढ़ लखन स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार हिमांशु स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ कमलेश अल्मोड़ा 35 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में रोहन नैनीताल कृष उत्तरकाशी देवांश हरिद्वार शांतनु पिथौरागढ़ 37 से 40 किलोग्राम मैं आयुष बोरा नैनीताल हिमांशु पिथौरागढ़ गौरव महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून करण स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ 40 से 43 किलोग्राम में अयान स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार प्रियांशु महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून गोविंद स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर विकास उत्तरकाशी 43 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में सक्षम पिथौरागढ़ योगेंद्र उधम सिंह नगर अभिषेक चंपावत वंश देहरादून 46 से 49 किलोग्राम में अमित हरिद्वार शिवम उधम सिंह नगर युवराज स्पोर्ट कॉलेज पिथौरागढ़ मयंक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 49 से 52 किलोग्राम में करण उधम सिंह नगर बिशत अल्मोड़ा प्रियांशु देहरादून राहुल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक पौड़ी सुमित उधम सिंह नगर पुकार देहरादून अनुज स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर 55 से 58 किलोग्राम में निखिल अल्मोड़ा चैतन्य उधम सिंह नगर मिनी बालक वर्ग में 28 से 30 किलोग्राम भार वर्ग में ऋषभ पिथौरागढ़ नितेश उधम सिंह नगर जतिन देहरादून
सब जूनियर बालिका वर्ग में 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में कातिर्का उत्तरकाशी खुशी देहरादून कोमल पिथौरागढ़ 38 से 40 किलोग्राम में तानिया देहरादून पायल उधम सिंह नगर भावना नैनीताल 40 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में उधम सिंह नगर अपूर्णा नैनीताल कंचन पिथौरागढ़ 48 से 50 किलोग्राम में चित्रा टिहरी चांदनी बागेश्वर कशिश हरिद्वार कुसुम पिथौरागढ़ ने जीत दर्ज की है।
टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा अंतरराष्ट्रीय डी सी भट्ट कैप्टन देवीचंद कैप्टन बी एस रावत दुर्गा थापा अनिल कंडवाल जितेंद्र सिंह नंदन सिंह राजेंद्र भाटिया भूपेश भट्ट कैप्टन अरुण छेत्री मनोज सिंह जीवन प्रकाश प्रदीप कुमार एरी नरेश गुरुंग ए एस कठैत कैप्टन आर एस नेगी किशन सिंह मेहर ढोलक बहादुर पदम गुरुंग कृष्ण कुमार थापा लवीश कुमार अंकित ककतवान तुषार जायसवाल विमला रावत राजवंत कौर प्रियंका सिंह आदि के साथ सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल मीडिया प्रभारी प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे। कल सभी सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।