कोटद्वार–आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक बैठक पदमपुर सुखरो में हुई जिसमें राज्य सचिव , उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल ,समाज सेवी सुरेन्द्र लाल आर्य को चम्बल के बागियों के आत्म समर्पण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर
*भारत की संतान* सम्मान से सम्मानित होने पर खुशी ब्यक्त की गई । सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध साहित्यकार श्री चक्रधर शर्मा ” कमलेश” ने व संचालन ट्रस्ट के सचिव कैप्टन पी एल खंतवाल (से. नि.) ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा श्री सुरेन्द्र लाल आर्य को भाषाई, सर्वधर्म समभाव ,देश मे राष्ट्रीय एकता की भावना , सदभावना ,शांति एवम न्याय के विस्तार के लिये यह सम्मान प्रदान किया गया है ।
गांधीवादी वयोवृधा श्रीमती शशिप्रभा रावत ने कहा कि अंतरास्ट्रीय महात्मा गांधी विश्व शांति सम्मान से सम्मानित श्री सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वधर्म समभाव एवम मानव – मानव एक सम्मान एक ईश्वर की सब सन्तान के प्रबल समर्थक हैं व दीन दुखियों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया हुआ है।
उत्तराखंड प्रदेश नशाबंदी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज ने कहा कि गांधी विचार आज भी सर्वाधिक प्रासंगिक हैं, विदेशों में हमारी पहचान महात्मा गांधी एवम डॉ. अम्बेडकर के देश से होती है।
सभा मे श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान मोहन सिंह भारती, बचन सिंह गुसाईं, बीर सिंह, शूरबीर खेतवाल ,ओमप्रकाश बड़थ्वाल, वीरेंद्र देवरानी,सन्दीप आर्य आदि शामिल थे