देहरादून राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के पश्चात आज प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्रों से छात्र छात्राओं ने कक्षा 6 से 9 तक 35 बच्चों ने प्रवेश लिया।
सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को राशन किट के साथ-साथ पुस्तकें भी वितरित की गई। प्रवेश उत्सव में बोलते हुए प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालय में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की कोई कमी नहीं रखी गई है प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही प्रयोगशाला रसायन विज्ञान जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान भूगोल एवं कला कक्ष फर्नीचर के साथ कंप्यूटर स्मार्ट क्लास खेलकूद स्काउटिंग जूनियर रेडक्रॉस राष्ट्रीय सेवा योजना सहित कैरियर गाइडेंस आदि अवसर विद्यालय में ही उपलब्ध कराए जाते हैं प्रवेश समिति सदस्य विनोद कुमार पाठक अनूप कुमार अग्निहोत्री मोहिनी यादव ने प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के पत्रों की आवश्यक जांच की पुस्तकालयाध्यक्ष मनोज राणा ने कक्षा 6 से 8 तक के उपस्थित छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित करवाई प्रवेश उत्सव समारोह का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया। सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य अतिथियों को मध्यान्ह भोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान महेश कुमार ओझा प्रेम प्रकाश शुक्ला शिवप्रसाद खंतवाल राजेंद्र सिंह नेगी मेहरबान सिंह कैंतूरा मनोज रावत रीना चौहान कांता रावत अंकुश चौहान गोपाल सिंह रघुनाथ सिंह मंजुला अनीशा इत्यादि उपस्थित रहे।