हल्द्वानी दिनांक 24अप्रैल को पीपल्स सोशल एक्शन कार्यक्रम के तहत पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक व बामसेफ मूलनिवासी संघ की ओर से प्रेमपुर लोशज्ञानी में संविधान चेतना रैली निकाली गई उसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत का संविधान भारत की आत्मा है यह गरिबों पिछड़ों अल्पसंख्यकों महिलाओं वंचितों को सुरक्षा और विकास की गैरंटी देता है इसलिए हमें भारतीय संविधान की सुरक्षा के लिए कार्य करना है और संविधान सुरक्षित है तो समझों देश सुरक्षित है इस दौरान दीपक चन्याल देवेंद्र कुमार मनोज कुमार नाग मनोज कुमार एडवोकेट गंगा प्रसाद जी आर टम्टा त्रिभुवन अग्रगामी किशन राम गोविन्द राम गौतम सचिन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें!