रानीखेत (अल्मोड़ा) मूलनिवासी संघ और बामसेफ के द्वारा संयुक्त रूप से बीएस फोर अभियान के तहत हरडै़ रानीखेत में संविधान चेतना रैली निकाली गई और प्रबोधन सत्र का आयोजन किया गया जिसमें संविधान के सुरक्षा संवर्धन के विषय में वक्ताओं ने विस्तार से अपनी बात रखी मुख्य वक्त के रूप में बामसेफ के राज्य अध्यक्ष दिनेश टम्टा रहे कार्यक्रम में अनिल टम्टा इन्द्र लाल एन पी आर्या शेखर चंद्र चंद्र प्रसाद रमेश राम चंद्र प्रकाश प्रकाश चंद्र नारायण राम सहित सैकड़ों लोग उस्थित रहें कार्यक्रम का आयोजन दीप लाल द्वारा किया गया था!