हल्द्वानी। दिवंगत प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंद्र आर्य के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया,उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया,इस अवसर पर पुरानी आई टी आई के पास आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक न्याय की दिशा में चल रहे आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है,वो एक कुशल शिक्षक,प्रबंधक,प्रखर वक्ता,समाज सुधारक व कुशल नेतृत्वकर्ता थे,उनका जीवन सादगी भरा व आचरण पंचशील पर आधारित था अपने विचार रखते हुए पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष ने कहा हरीश आर्या आजीवन समाज के लिए समर्पित रहे उन्होंने हमेशा समाज हीत में काम किया अपने सेवा काल व सेवानिवृत्ति के बाद भी हरीश आर्या ने अपने वेतन से गरीब छात्र छात्राओं को पढाई के लिए किताबें और ड्रेस उपलब्ध कराई उनकी सोच हमेशा समाज को नयी दिशा देना रहता था उनके निधन से हुए नुकसान की भरपाई होना असम्भव है।