अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के दर्शन लाल पुत्र श्यामा लाल निवासी ग्राम थला तडियाल मौडाली अपने पुत्र की बारात 2 मई को ले जा रहा था तकरीबन साढ़े चार बजे ग्राम थला तडियाल के तोक मजबाखली के कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा बारात को रोका गया जिसमें तारा देवी पत्नी कुबेर सिंह भगा देवी पत्नी आनंद सिंह मना देवी पत्नी रत्न सिंह कुबेर सिंह पुत्र मुकुन्द सिंह द्वारा बारात रोक कर दुल्हे को जबरन घोड़े से उतारने की कोशिश की गई और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया गया और समस्त बारातियों को कफल्टा कांड की तरह जलाने की धमकी दी गई इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने उपजिलाधिकारी सल्ट को नामजद लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा है कि थला तडियाल गाँव के सवर्ण लोगों द्वारा यह कृत्य बार बार किया जाता रहा है और उनके द्वारा यह कहा गया है कि सवर्ण महिलाओं द्वारा यह कहा गया कि आज आप लोग किस्मत अच्छी है कि आज गाँव के सभी पुरूष घर में नहीं है घर पर होते तो आज ही सारे बारातियों को यही पे जिंदा जला दिया जाता यदि फिर से कोई अनुसूचित जाति की बारात में दुल्हा घोड़े में बैठ कर आयेगा तो सभी बारातियों को जिंदा जला दिया जाएगा पीड़ित पक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि यह कृत्य कानून व संविधान के खिलाफ है और अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों का हनन है उन्होंने कहा है कि आज के समाज में सभी वर्ग पढ़े लिखे और शिक्षित होने के बाद भी समाज में जो अपने को सवर्ण जाति का कहते है वो जाति भेदभाव कर रहे है और फिर से कफल्टा कांड की धमकी दे रहे है जिससे समस्त अनुसूचित जाति वर्ग दहशत में है पीड़ित पक्ष ने उपजिलाधिकारी सल्ट से आरोपियों के खिलाफ शक्त से शक्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे ऐसी घटनाओं में लगाम लग सकें और ऐसे असमाजिक तत्वों को सबक मिल सके और समाज में अमन चैन का वातावरण कायम रहे ज्ञापन देने वालों में दर्शन लाल नरेंद्र कुमार आनंद प्रकाश महेश चंद्र चिंता राम धनी राम गणेश राम देव राम सुरेश चंद्र विनोद कुमार प्रेम राम जीवन राम आदि है।