हल्द्वानी दिनांक 2 मई को हल्द्वानी के प्रसिद्ध समाज सेवी दलित वंचित समाज के नेता स्वर्गीय श्री हरीश चन्द्र आर्य जी की प्रथम पुण्यतिथि को उनके परिवार जनों एवं दलित समाज के प्रबुद्ध जनों ने उनके आवास पर आयोजित श्रधांजलि सभा के रूप में मनाया। इस अवसर पर शहर के महापौर श्री जोगेंद्र रौतेला जी, मुख्यमंत्री धामी जी के सलाहकार दिनेश आर्य जी, भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री भुवन चन्द्रा जी, कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ जीत राम , कांग्रेस की प्रदेश नेत्री एवं समाज सेवी श्रीमती आशा टम्टा , कोंग्रेस नेता श्री इंद्र लाल आर्य , दलित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध जन एवं उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती विमला आर्य उनके सुपुत्र श्री महीप मिहिर और श्री आदित्य आर्य, उनके बड़े भाई श्री रमेश चंद्र आर्य, छोटे भाई कमाडेन्ट दीप चन्द्रा आर्य(आर•पी•एफ), संजय खाती आदि अनेकों ने उनको श्रधांजलि अर्पित कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2मिनट का मौन रखा ।
सभी वक्ताओं ने श्री आर्य के दलित वंचित समाज को, समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास एवं संघर्षों को याद किया ।तथा वंचित समाज की शिक्षा एवं आडम्बर विहीन समाज के लिये विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर उनके द्वारा किए गए कार्य एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा तथा समर्पण की उनकी भावना को याद किया गया । इस उपलक्ष्य पर गौलापार स्तिथ ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के लिए फल~कैप भी दान किए गए।कार्यक्रम में सैकड़ों समाजिक राजनीति क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया।