
अल्मोड़ा सल्ट घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता व आप नेता अखिलेश टम्टा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सल्ट में हुई घटना के लिए शर्मसार होना चाहिए आज भी पड़ी लिखी मानसिकता के लोग अगर ये सब काम कर रहे है तो वाकई में उनको डूब मरना चाहिए एक तरफ हम 21 वीं सदी के भारत की बात करते हैं वही दूसरी ओर देश में ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है ऐसे बनेगा भारत विश्व गुरु जहा पर दलित समाज के लोगो के साथ ऐसी घटनाए हो रही है क्या आधुनिक भारत में कोई अपनी शादी में घोड़ी भी नही चढ़ सकता है क्या उसको हक नही शादी में अपनी बारात में घोड़ी पर बैठने का ऐसे समाज में आज भी कुंठित मानसिकता के लोग है ये समझ से परे हैं। सविधान ने जब सबको समानता के अधिकार दिए है तो फिर ऐसा क्यों आखिर? ये पड़े लिखे समाज को किस ओर ले जाना चाहते है आखिर? उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कि है उन्होंने कहा वरना हमको आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।