अल्मोड़ा 2मई को सल्ट तहसील के ग्राम तड़ियाल में अनुसूचित जाति के दुल्हे को गाँव के ही सर्वणों द्वारा जबरन दुल्हे को घोड़ी से उतारने का प्रयास किया गया जिस की शिकायत दुल्हे के पिता दर्शन लाल द्वारा उपजिलाधिकारी को नामजद शिकायत की गई थी जिसके बाद आज राजस्व पुलिस द्वारा 5महिलाओं समेत 6लोगों के खिलाफ धमकी देने व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।