नैनीताल।कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 17वां दीक्षांत समारोह में58 हजार 640उपाधिधारकों को उपाधि प्रदान की गई जिसमें को410 पीएचडी 115 को मेडल 5नगद पुरूस्कार 1डीएससी 2डिलीट प्रदान की गई
इस अवसर पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सभी परिसरों व महाविद्यालय के के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व सभी परिसरों व महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।