भीमताल( नैनीताल)।दिंनाक 27 मई 2022 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के वां दीक्षांत समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें आदेश कुमार को भेषज विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली इनका शोध का का विषय हिमालय के औषधीय पौधों से हीलिंग मलहम का विकास था आदेश कुमार ने अपनी पीएचडी डाॅ महेंद्र राणा के दिशा निर्देशन पर पूर्ण की आदेश कुमार वर्तमान में सहायक प्राध्यापक संविदा के पद पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय में कार्यरत है आदेश कुमार को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनके गाईड डाॅ महेंद्र राणा एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार संपादक वंचित स्वर प्रकाश चंद्र आर्या ब्योरो चीफ वंचित स्वर व उनके मित्रों व सगे संबंधियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।