चम्पावत चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एकतरफा जीत हुई है उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को55025 वोट से हराकर अप्रत्याशित जीत दर्ज की है जबकि निर्मला गहतोड़ी को मात्र वोट3233 से संतुष्ट होना पड़ा धामी की जीत रहे भाजपा में खुशी की लहर है मुख्यमंत्री की जीत पर सभी मंत्री और विधायकों ने और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।