
अल्मोड़ा।शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के वाणिज्य संकाय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम एमबीए प्रथम सेमिस्टर में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं, यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म के माध्यम से दिनांक 4 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण /आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।
दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने कहा कि 2020-21 के लिए समस्त संकायों के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम जारी हो चुके हैं। यदि किसी विद्यार्थी को अंकपत्र में व्यक्तिगत विवरण (नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, विषय,प्राप्तांक) में सुधार किया जाना है तो वो 13 जून 2022 तक संबंधित परिसर/महाविद्यालय में निशुल्क आवेदन कर सकता है। परिसर/महाविद्यालय 13 जून 2022 की सायं 4 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में भरकर सुधार हेतु परीक्षा अनुभाग को मेल से भेजेंगे।