रामनगर। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में 10वीं12 वीं का परीक्षा फल घोषित किया और पूरे प्रदेश में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने99% फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है वही इंटर में उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने इंटर में 98%फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।