
अल्मोड़ा। दिनांक 6जून2022 को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा अल्मोड़ा के छात्र राजकमल प्रसाद ने प्रदेश की वरीयता सूची में 9 वीं रैंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 485 अंक हासिल किए है राजकमल ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं उन्होंने बताया कि वह 5 से 6 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे जिससे उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया है उनके द्वारा बताया गया कि उनके प्रिय विषयों में विज्ञान व गणित हैं। राजकमल के पिता जगजीवन प्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज राईआगर पिथौरागढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। माता श्रीमती मीनाक्षी देवी ग्रहणी हैं राजकमल का कहना है कि नियमित अध्ययन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राजकमल की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है साथ ही उनके पिता और माता ने राजकमल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और विभिन्न सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने राजकमल व उनके माता-पिता को बधाई दी और राजकमल के उज्जवल भविष्य की कामना की।