अल्मोड़ा। दिनांक 6 जून 2022 को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परिणाम जारी हुआ जिसमें सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती अल्मोड़ा के छात्र मनीष कुमार ग्राम भाबू द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92.6% अंक लाने पर क्षेत्र के लोगों ने जैंती बाजार में ढोल नगाड़े बजाकर खुशी जाहिर की और बाजार में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई मनीष के पिता रमेश राम भाबू के ग्राम प्रधान है माता गृहणी है मनीष की इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने और सामाजिक राजनैतिक व कर्मचारी संगठनों ने मनीष व उसके माता पिता को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।