देहरादून। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा उत्तराखंड के द्वारा अभी हाल ही में आईएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मुकुल बेनीवाल को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल कांता प्रसाद एवं सोसाइटी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ देहरादून के अध्यक्ष करमचंद ओएनजीसी वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद दून बुद्धिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह सहित सोसाइटी के राज्य महासचिव जितेंद्र सिंह बटोहिया राज्य कोषाध्यक्ष मनोहर लाल जिला अध्यक्ष देहरादून जयपाल सिंह बद्रीपुर वाले इंजीनियर बबलू सिंह सहित तमिलनाडु से पधारे डॉक्टर डी एस आर शेखर उत्तराखंड जल विद्युत निगम के डिप्टी जनरल मैनेजर संजय कुमार अनिल कुमार परमानंद बेनीवाल डॉ सोमवीर सिंह कविता बेनीवाल देवसाला गायकवाड तारा देवी रमेश चंद इत्यादि दें बुके माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और कहा है कि मानवता के लिए सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए सभी का मंगल व कल्याण तभी संभव है जब हम सभी के लिए कल्याण की बात करते हुए उसे अपने आचरण व व्यवहार में लेकर आएंगे इस अवसर पर अल्मोड़ा टिहरी बागेश्वर पिथौरागढ़ नैनीताल हरिद्वार रुद्रप्रयाग देहरादून उत्तरकाशी जिलों से गणमान्य नागरिक युवक एवं युवती उपस्थित रहे।