गणाई (गंगोली)। आज दिनांक 09 जून 2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी ( यूओयू) के तहत अध्ययनरत BA और MA के विद्यार्थियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें प्रवेश, परीक्षा, ऑनलाइन असाइनमेंट ( सत्रीय कार्य ), बैकपेपर इत्यादि से सम्बंधित जानकारी दी गयी । इस कार्यशाला में दूरदराज के क्षेत्रों से छात्र और छात्रा सम्मिलित हुए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धेश्वर सिंह ने सभी को आज के समय इंटरनेट और कंप्यूटर में दक्ष होने के लिए कहा।
सहायक केन्द्र समन्वयक नमित कुमार शर्मा ने बताया कि असाइनमेंट के लिए १घंटे का समय निर्धारित है और प्रत्येक विषय के प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने लिए विद्यार्थियों को दो बार अवसर दिया गया है। असाइनमेंट को किस प्रकार हल करना है, इसकी जानकारी सेमिनार हाल के प्रॉजेक्टर में माध्यम से विद्यार्थियों को दी।
महाविद्यालय के प्राध्यापक रविशंकर विश्वकर्मा ने संस्थागत और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्रियों के संबंध में छात्र-छात्राओं की भ्रांतियों को दूर किया।
सभी शिक्षकों ने अपने -अपने विषयो से सम्बंधित विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम की संक्षेप में
जानकारी दी ।
केन्द्रसमन्वयक डॉ० मुनेश कुमार पाठक ने यूओयू पोर्टल से अध्ययन सामग्री के कैसे डाउनलोड करें ,कैसे स्वयं प्रवेश लें, बैकपेपर को कैसे भरें इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और यूओयू के पोर्टल की विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा या असाइनमेंट छूट गये हैं, वो बैक परीक्षा का फार्म भर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी,उपनल कर्मचारी और सलोनी,प्रेम लता,राधा, अमित,अजय इत्यादि छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।