अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2021-22 के सोबन सिंह जीना परिसर एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर और सोबन सिंह जीना परिसर एवं लक्ष्मण सिंह महार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,पिथौरागढ़ के बीबीए तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने दी है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपना नामांकन संख्या, जन्मतिथि प्रविष्ट कर परिणाम देख सकते हैं।