अल्मोड़ा। दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रर्दशनी कक्ष मे कला योगी पद्म श्री बाबा योगेन्द्र जी (राष्ट्रीय संरक्षक संस्कार भारती )के राष्ट्र सेवा तथा भारतीय कला जगत मे किये गये उल्लेखनीय कार्यों को छायाचित्रों के डिस्प्ले किया गया।
प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी (संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग) ने बताया कि 10 जून 2022 को लखनऊ मे प्रातः 8 बजे बाबा योगेंद्र का निधन 99 वर्ष की दीर्घायु मे हुआ। जो कि भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सभा में उपस्थित युवा कलाकारों को उनके राष्ट्र सेवा एवं भारतीय कला तथा कलाकारों की सेवा और उत्थान मे निरंतर समर्पित ऋषितुल्य व्यक्तित्व तथा उनके देवभूमि से विशेष स्नेह के बारे में युवा कलाकारों को विस्तार से बताया और कहा कि ऐसे महान प्रेरणाप्रद व्यक्तित्व के गुणों को धारण कर हम सभी को आज अपने शिक्षा और कलात्मक क्षमता का उपयोग देश और समाज के विकास हेतु करना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति प्रोफेसर एन एस भंडारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संरक्षण मे कला योगी पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी की स्मृति मे *अमृत महोत्सव* के अंतर्गत दिनांक 20 एवं 21 जून को दो दिवसीय राष्ट्रीय चित्रनिर्माण कार्यशाला और प्रर्दशनी का आयोजन दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग द्वारा संस्कार भारती इकाई अल्मोड़ा के विशेष सहयोग से संकाय मे किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्थानों के युवा कलाकार प्रतिभाग करेंगे।
बाबा योगेंद्र जी के राष्ट्र भक्त और कला समर्पित जीवन के विविध प्रेरणाप्रद पक्ष पर चित्र का निर्माण किया जायेगा इस कार्यशाला मे बने चित्रो की प्रर्दशनी संकाय के प्रर्दशनी कक्ष मे लगायी जायेगी जो कि दर्शकों के अवलोकनार्थ 25 जून 2022 तक लगी रहेगी ।
कार्यशाला एवं प्रर्दशनी का संयोजन श्री कौशल कुमार , श्री चंदन आर्या एवं रमेश मौर्य (अतिथि व्याख्याता दृश्यकला ) सहित संतोष मेर, पूरन मेहता,योगेश डसीला आदि द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर संकाय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।