देहरादून। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य प्रभारी दयाराम जी की अध्यक्षता में आहूत की गई,आज 7 जिले के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें देहरादून से अमित सिंह,रुद्रप्रयाग वीरेंद्र कुमार,चमोली गिरीश आर्य,अल्मोड़ा हरीश चंद्र,नैनीताल चंद्र प्रकाश,उधमसिंहनगर भूपेंद्र सैनी,हरिद्वार गुलाब सिंह के नाम शामिल रहे,इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि पार्टी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों से 26 जून को छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती के अवसर पर ओ बी सी की जातिवार जनगणना को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा,इसके साथ ही राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डा प्रमोद कुमार ने एक सप्ताह में जिला कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए,तथा सदस्यता अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए,इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अगस्त माह में हरिद्वार जिले में अगस्त माह में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सिंह,उपाध्यक्ष एडवोकेट कविता बेनीवाल,श्याम सिंह,दीपक नौटियाल,अमित सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक का संचालन राज्य महासचिव पुष्कर बैछवाल ने किया।