टिहरी। संस्कृति युवा संस्था की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीनेट में नौ वा भारत गौरव अवॉर्ड समारोह में जनपद टिहरी उत्तराखंड के मूल निवासी मोहम्मद नसीम कुरैशी को पेरिस में 23 जुलाई 2022 को “भारत गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया। चौपड़ियाल गांव, चंबा टिहरी के मूल निवासी मोहम्मद नसीम कुरैशी ने होटल मधुबन से होटल व्यवसाय में 90 के दशक में शुरुआत की थी इसके बाद वे दिल्ली और राजस्थान के कई नामी होटलों में काम करते रहे अब वे लंदन में एन आर आई के रूप में लंदन में मशहूर शेफ के रूप में जाने जाते हैं होटल व्यवसाय में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इनको मुख्य अतिथि भारतीय मूल की पहली सांसद बनी पिकासो थिओ विनीट फ्रांस की सीनेटर एवं मिनिस्टर विक्टोरिया जैस्मिन ने यह सम्मान एक भव्य समारोह में प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रांस में भारत के दूतावास मंत्री शीला दत्ता कुमार ने की भारत गौरव अवॉर्ड पेरिस में मिलने पर उनके सुपुत्र मोहम्मद बिलाल कुरेशी होटल व्यवसाय के उनके साथी रमेश प्रसाद रतूड़ी सुनील देवरानी कयूम खान ताहिर अली जितेंद्र सिंह बुटोइया प्रदीप नेगी नसीमा नफीस रेशमा हाशिम नजीर खान प्रतिभा एकता अंकिता आराधना युवराज सिंह आदि ने खुशी जाहिर की और उनको बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।