
धारचूला (पिथौरागढ़) पंचाचुली दारमा विकास समिति ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया ग्राम सभा दुगतु निगालपानी में जिसकी अध्यक्षता पूर्व कुमाऊं मंडल विकास निगम के डायरेक्टर विजय फिरमाल जी थे पूर्व ग्राम प्रधान बौन एवं पंचाचुली दारमा विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री किशन बौनल ने बताया कि उपजिलाधिकारी धारचूला के द्वारा उत्तराखंड राज्य सरकार को पंचाचुली दारमा विकास समिति द्वारा तीन बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी अभी तक धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना ही पत्राचार का कोई जवाब दिया गया है जिससे पंचाचुली दारमा विकास समिति द्वारा सरकार के इस रवैए को देखकर नाराज़गी ज़ाहिर की है तत्काल भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने की मांग कि है उत्तराखंड राज्य सरकार से पंचाचुली दारमा विकास समिति द्वारा सभी बच्चों को अच्छे अंको से पास होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की बैठक मे पंचाचुली दारमा विकास समिति अध्यक्ष देवेन्द्र फिरमाल,बिंद्रा देबी ग्राम प्रधान ,सुनिता माछाऀल ग्राम प्रधान माछाऀ,आशा देबी,राजेन्द्र मतोलिया,कमल फिरमाल,सचिन दताल,मंगल ग्वाल,देवेन्द्र बनगयाल,मनोज कुमार,नरेंद्र बनगयाल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें
संवाददाता
पिथौरागढ़ जितेन्द्र बौद्ध