अल्मोड़ा आज दिनांक 28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर राष्ट्रीय जनसेवा समिति अल्मोड़ा ने वृक्षारोपण किया। बरसात के मौसम में पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए अतिउत्तम माना जाता है इन दिनों बरसात के चलते जहां धरती को नमी प्राप्त होती है वहीं किसी भी स्थान पर पौधा लगाने से वह शीघ्रता से अपनी जड़े जमा लेता है। विगत काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही राष्ट्रीय जनसेवा समिति ने वृक्षारोपण कर इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए संस्था के बैनर तले इस मौसम में 111 पौधे लगाने का संकल्प लिया है जिसमें संस्था द्वारा फलदार पौधे भी लगाए जायेंगे संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमेशा 28 जुलाई को मनाया जाता है।जल,जंगल,जमीन के बिना प्रकृति अधूरी है। लेकिन आज के समय में पेड़ पौधे वनस्पतियां बहुत से जीव जंतु विलुप्त होते जा रहे हैं। 28 जुलाई को मनाया जाने वाले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रहे जीव जंतु वनस्पतियों को बचाना है। संस्था के महासचिव प्रकाश रावत ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही संस्था का उद्देश्य नहीं है संस्था द्वारा फलदार पौधे स्कूलों में लगाए जायेंगे जिसकी सुरक्षा का जिम्मा स्कूल प्रबंधक को दिया जाएगा कई स्कूल प्रबंधक/प्रधानाचार्य से इस संदर्भ में वार्ता भी हुई है और वो इस सुरक्षा का जिम्मा लेने को तैयार भी है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शोभा जोशी, महासचिव प्रकाश रावत,सरिताबिष्ट,पंकज,मनोज आदि ने पौधे लगाते हुए संकल्प लिया कि वातावरण को शुद्ध स्वच्छ रखेगे।