धारचूला। गांधी चौराहे धारचूला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य सरकार का पुतला फुंका राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जिसमें ब्लाक कांग्रेस के समस्त विभागों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व प्रमुख धारचूला श्री नेत्र सिंह कुंवर उत्तराखंड राज्य पर बिफरे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हो रहे भर्ती घोटाला पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपए लेकर पेपर बेचने के खुलासे फोरेस्ट विभाग में फर्जीवाड़ा सरकारी बिभागो में और एच एच सी के अन्दर कैसे पहुंचें इसका भी खुलासा होना चाहिए कही ना कही सरकार की मिलि भगत सजिश की तहत ही यह खेल खेला जा रहा था
उधर डिडिहाट महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा शिक्षा विभाग में लिप्त जो पकड़े गए हैं उन के तार कहीं ना कहीं सरकार से जुड़े होने का बहाता नगरपालिका धारचूला। की सभासद प्रेमा कुटियाल ने कहा कुटी गांव भारत का अंतिम गांव है जहां पर अभी तक मोबाइल टावर नहीं है अगर परिजनो से स्कूल पढ़ने वाले बच्चो से बात करना हो तो अठारह किलोमीटर गुंजी आ कर बात करनी पड़ती है पुरी दुनिया मोबाइल से कनेक्ट है कुटी गांव ही क्यों नहीं है कनेक्ट इस पर भारत सरकार से राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए गए प्रैमा कुटियाल ने सरकार से मांग है शीघ्र से शीघ्र कुटी गांव को मोबाइल से कनेक्ट करने की मांग है पुतला दहन करने वालों में जिला अध्यक्ष नंदनी,ब्यपार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा,रूप सिंह दानू,संदीप बर्मा, जीवन बिष्ट,ओपी बमाऀ,राजेश कुटियाल,गुमान रौतेला,अश्रवनी,प्रेम सिंह राणाखुशाल सिंह,रोहित रोकया,दिपक सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध