गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 1अगस्त से प्रारंभ हो गई हैं। प्रथम दिवस की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सिद्धेश्वर सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतर तरीके से परीक्षाएं देने के लिए कहा। उन्होंने ने परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया और समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र के समन्वयक डॉ मुनेश कुमार पाठक ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में उ०मु०वि०वि० की परीक्षाएं प्रथम बार हो रही हैं। इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के छात्रों को बेरीनाग, गंगोलीहाट आदि नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने जाना होता था। उन्होंने महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र संचालित करने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जी का आभार जताया।
महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनने पर समस्त विद्यार्थियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसन्नता जताई। क्षेत्र के विधायक ने महाविद्यालय परिवार को परीक्षा केंद्र संचालित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।