धारचूला। पूर्व अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप टम्टा ने धारचूला क्षेत्र में आपदा पिडित़ों से मुलाकात कि एवं आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया पिडि़त परिवारों से मुलाकात कि उत्तराखंड राज्य सरकार से आपदा पिडित़ों के लिए तत्काल व्यवस्था करने एवं मुवावजे की मांग कि उधर ब्लाक कांग्रेस कमेटी धारचूला के अध्यक्ष नारायण सिंह दरियाल ने बताया कि भारत जोड़ो पथ यात्रा धारचूला ब्लाक प्रातः दस बजे शुभारंभ किया जाएगा गलाती तक इग्यारह तारीख को कालिका से छारछुम बारह तारीख को रक्षा बंधन पर अवकाश तेरह तारीख को छारछुम से घाटीबगड़ से जोलजीबी एवं पन्द्रह तारीख को धारचूला मुख्यालय में झंडा रोहण किया जाएगा दरियाल ने बताया कि भारत जोड़ो पथ यात्रा पर क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है भारत जोड़ो पथ यात्रा में कांग्रेस कमेटी धारचूला के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सभी विभाग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे बैठक में उपस्थित
प्रदेश सचिव नेत्र सिंह कुंवर भूपेंद्र सिंह थापा नवजीवन बी आर पारिख दिपक बिष्ट रुप सिंह नंदा बिष्ट शौरभ मतोलिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
संवाददाता पिथौरागढ़ धारचूला जितेन्द्र बौद्ध