मालधन चौड़ (रामनगर) 9 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया है। जिसमे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और कार्यालय स्टाफ सहित हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में सह प्राध्यापक मनोज कुमार डॉ खेमकरन डॉ आनंद प्रकाश राकेश चंद्र जगदीश चंद्र जसवंत सिंह हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।