
अल्मोड़ा आज दिनांक17 को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अपर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रीपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया! ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के 8 वर्ष के मासूम इंद्र कुमार की स्वर्ण अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या पर न्याय देने के संबंध में तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया, इस ज्ञापन के माध्यम कहां गया कि गत 20 जुलाई को राजस्थान के सुराणा तहसील सायला थाना जिला जालौर में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल उम्र 8 वर्ष जो सुराणा के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था, स्कूल में इंद्र कुमार को प्यास लगने पर स्कूल में ही रखी मटकी से पानी पी लिया, इंद्र कुमार नादान होने से यहां नहीं पता था कि पानी की यह मटकी स्वर्ण जाति के अध्यापक छैल सिंह के लिए अलग रखी है, छात्र के द्वारा मटकी को छूने तथा पानी पीने की बात को लेकर अध्यापक छैल सिंह ने जातिसूचक गालियां देते हुए मासूम इंद्र कुमार मेघवाल को बेरहमी से पीटा जिससे इंद्र कुमार की दाहिनी आंख और कान में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए मासूम इंद्र कुमार ने अस्पताल में 13 अगस्त 2022 शनिवार को दम तोड़ दिया।
जिस समय पूरा भारत वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज भी अनुसूचित जाति समाज के लोग मटकी से पानी पीने के लिए आजाद नहीं हैं। देश में जातिगत उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। देश का अनुसूचित जाति का समाज भय और दहशत अमानवीय तथा घृणित सोच के ऐसे माहौल में अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है तथा जिस देश का एक शिक्षक ही ऐसी घृणित मानसिकता रखता है वह देश कैसे विश्व गुरु बन सकता है, वह कैसे विकास कर सकता हैं।
सभी जन संगठनों ने मांग कि इस घटना के दोषी शिक्षक छैल सिंह के ऊपर sc-st एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की मांग की। जिससे घृणित जातिवादी मानसिकता से ग्रसित लोगों को सबक मिले और पूरे देश में अनुसूचित जाति का समाज अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें ज्ञापन देने वालों में महिपाल प्रसाद जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित विभाग, दीवान राम संगठन मंत्री जिला कांग्रेस पार्टी सुरेश परदेशी जिला सचिव कांग्रेस पार्टी , बहादुर राम अध्यक्ष अम्बेडकर महासभा धौला देवी, दया कृष्ण ग्राम प्रधान पाली, आनंद प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य पाली, रमेश राम पूर्व प्रधान जिगोली तोली, नंदन राम, ईशवरी राम, संतोष टम्टा, प्रकाश भारती, चंदन कुमाऊनी, शेर राम आर्य, राहुल आर्य, राजेन्द्र प्रसाद सुभाष चंद्र उपस्थित रहे।