हल्द्वानी( नैनीताल)। आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जालोन जिले के अनुसूचित जाति समाज के कक्षा तीन के छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल के हत्यारे शिक्षक को कठोर सजा दिये जाने को लेकर तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान के जालोर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 3 के मासूम छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को विद्यालय के शिक्षक छैल सिंह द्वारा मटकी से पानी पीने पर इतना पीटा गया कि छात्र इंद्र कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई छात्र का कसूर इतना था छात्र अनुसूचित जाति समाज से था और उसने सवर्ण शिक्षक के पानी पीने वाले मटके से पानी पी लिया था। ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपी शिक्षक छैल सिंह के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए और अति शीघ्र मृत्युदंड देने का प्रावधान किया जाए जहां एक ओर पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा था वहीं उसी दिन गुजरात राज्य में 2002 में घटित सामूहिक बलात्कार के मामले के 11 आरोपियों को रिहा किया गया जिससे अन्य अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और इससे महिलाओं के मनोबल वह आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ यह घटना न्याय की अवधारणा से आमजन मानस का विश्वास उठ आने वाली है। अंत में महामहिम राष्ट्रपति से कहा गया है कि महोदया से निवेदन है कि उक्त दोनों मामलों का संज्ञान लेकर त्वरित न्याय उचित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें जिससे देशवासियों का कानून व न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार राज्य अध्यक्ष पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखण्ड, चंद्र प्रकाश, विनोद कुमार, नवल किशोर, सुनील टम्टा, एडवोकेट राज कुमार, ओम प्रकाश, एडवोकेट सचिन चंद्रा, एडवोकेट सई अहमद, एडवोकेट मनोज कुमार, उपस्थित रहें