
नैनीताल। दिनांक 17अगस्त को मूल निवासी विद्यार्थी संघ के राज्य अध्यक्ष मोहित कुमार ने जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार जालौन में कक्षा तीन के छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल को उसके शिक्षक छैल सिंह द्वारा पिट पिट कर मौत के घाट उतारने पर आरोपी शिक्षक को कठोर सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया कि इस आधुनिक युग में जहाँ एक तरफ हमारा देश 75 वीं वर्षगांठ के तौर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और दूसरी तरफ मूल निवासीयों को देशभर मे जातीय बहिष्कार और नफरत का शिकार बनाया जा रहा है। राजस्थान क जालोर में 20 जुलाई 2022 को सुराणा क्षेत्र के सरस्वती विद्यालय में घटित घटना में कक्षा 3 के मासूम छात्र इंद्र कुमार को प्यास लगने पर परिसर में रखे मटके से पानी पीने पर समान्य वर्ग के अध्यापक छेला सिंह द्वारा बेरहमी से पीटा गया!14 अगस्त को इलाज के दौरान इन्द्र कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया!आज भी इस तरह के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भेद भाव जो एससी एसटी ऐक्ट व अन्य का उल्लंघन जो अपराध की श्रेणी में तो आता ही है! बल्कि वह किसी एक व्यक्ति, समुदाय को शर्मसार कर देने वाला नहीं बल्कि भारतीय समाज व राष्ट्र को खंडित कर कलंकित कर देने वाला कुकृत्य और अपराध भी है यह और भी गंभीर तब हो जाता है जब इस प्रकार की घटनाएं देशभर में निरंतर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलानिवासी समाज पर आए दिन हो रहे भेदभाव, अन्याय, अत्याचार, और अपराधों की घोर निंदा करता है! तथा ऐसे मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करता है। सवाल यह उठता है कि यह आखिर क्यों दिन प्रतिदिन ऐसी वारदातें कम होने के बजाय इस स्वतंत्र भारत में बढ़ती ही जा रही हैं
हमें आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि आप शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलाने का कार्य करेंगी अन्यथा मूलनिवासी विद्यार्थी संघ अपनी सामाजिक और सांगठनिक शक्ति के साथ अपने समाज के संवैधानिक और मानव अधिकारों के लिए तथा राष्ट्रीयता की विरोधी शक्ति और मानसिकता के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगा!