अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने जनपद की समस्त नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों के साथ कूड़ा निस्तारण हेतु विभिन्न प्रकरणों पर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी पंद्रह दिनों तक विशेष अभियान चलाकर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों जिसमे होटल, रेस्टोरेंट को इन होम कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देशित किया जाए। इसके लिए उन्होंने आम नागरिकों से भी इन होम वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि खुले में कूड़ा डालने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्राइवेट फर्मों के साथ वेस्ट मैनेजमेंट हेतु अनुबंध किया गया है, संबंधित संस्था को नियमानुसार कूड़ा निस्तारण हेतु निर्देश दिए जाएं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाली फर्मों को नोटिस भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी बैठक में डस्टबिन फ्री, डोर टू डोर कूड़ा उठाने, इन हाउस निस्तारण करने की कार्यवाही जिसमे कमर्शियल प्रतिष्ठानों में सौ प्रतिशत तथा गैर व्यापारिक में दस प्रतिशत जैसे प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी भिकियासैंण अनिरुद्ध गौड़, चिनियानौला(रानीखेत) के अधिशाषी अधिकारी जगदीश चंद्र समेत अन्य उपस्थित रहे।