मालधनचौड़ (रामनगर) राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक मनोज कुमार ने एक दिवसीय कार्यशाला का संचालन किया। इतिहास विभाग के डॉ आनंद प्रकाश ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को तय करने के लिए खुला मंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अब अपने संकाय के अतिरिक्त दूसरे संकाय के विषयों को पढ़ने की भी स्वतंत्रता है। वास्तव में यह नीति पढ़ाई के साथ_साथ विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीकी और भारतीय संस्कृति की शिक्षा भी प्रदान करती है।
कार्यशाला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर डॉ. खेमकरण ‘सोमन’ ने प्रकाश डाला। डॉ. प्रदीप चंद्र और डॉ मनोज रावत ने अपने व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों के समक्ष अलग-अलग विषयों के पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक रखा।
इस अवसर पर समस्त नवीन प्रवेशार्थियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया