हल्द्वानी (नैनीताल) आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से हरावाला देहरादून दलित युवती के हत्यारोपियों को सजा दिये जाने के लिए महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देहरादून के निकट दिल्ली फार्म हरीवाला निवासी राकेश कुमार की पुत्री कि गत सप्ताह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी युवती के परिजनों के अनुसार दिसंबर 2021 में उनके पड़ोस के कुछ उच्च जाति के लोगों द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी जिसमें उनकी पुत्री को गंभीर चोटें आई थी। जिसके कारण उसका इलाज चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान विगत तीन दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी तब से आज तक दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है जिस कारण राकेश कुमार का परिवार भय और दहशत के माहौल में जी रहा है तथा अपनी जवान बेटी की मौत से व्यथित है और न्याय की गुहार लगा रहा है। ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग करते हुए कहा गया है कि उक्त प्रकरण में अपने स्तर से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को अविलंब दोषियों को गिरफ्तार कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने हेतु निर्देशित किया जाए वह युवती की मौत के जिम्मेदार लोगों को मृत्युदंड दिया जाए पीड़ित परिवार को समुचित आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए अन्यथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक पूरे राज्य में राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, नैनीताल जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, एडवोकेट मनोज कुमार नाग, एडवोकेट सईद अहमद, एडवोकेट सचिन चंद्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।