अल्मोड़ा कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा महिपाल प्रसाद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विगत 1 सितंबर 2022 को भिकियासैण तहसील के पनवाद्योखन ग्राम सभा के जीवन चंद्र की हत्या इसलिए की जाती है क्योंकि वह दलित समाज से था उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सामान्य वर्ग की लड़की गीता से शादी की और जो गीता के सौतेले बाप और भाई को यह अंतरजातीय विवाह रास नहीं आया तो उन्होंने जीवन चंद्र को मौत के घाट उतार दिया यह घटना समाज ही नहीं देश के लिए भी एक कलंक है हम 21वीं सदी में जी रहे हैं हम वैज्ञानिक जीवन जी रहे हैं पर हमारी जो जाति मानसिकता है हम उससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जो समाज के लिए कलंक है। उन्होंने कहा कि जीवन के हत्यारोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।