लालकुआँ दिनांक 4 सितंबर को अल्मोड़ा भिकियासैंण के जगदीश चंद्र द्वारा अंतर्जातीय विवाह करने पर सवर्ण मानसिकता से ग्रस्त लड़की के सौतेले पिता जोगा सिंह सौतेला भाई गोविंद सिंह द्वारा बृहस्पति वार 1 सितंबर 2022 को जगदीश चंद्र की हत्या कर दी गई इसके विरोध में आज 10:30 बजे कार रोड मेन मार्केट मे विभिन्न संगठनों द्वारा का रोड मार्केट में जुलूस निकाला जिसमें जातिवादी मानसिकता , का पुतला कार रोड बाजार में घुमाया गया तत्पश्चात जातिवादी मानसिकता का पुतला दहन किया गया कार रोड चौराहे पर एक सभा भी की गई जिसमें विभिन्न संगठनों के वक्ताओं ने अपने विचार रखे, सभा में उपस्थित सभी लोगों ने जगदीश चंद्र के हत्यारों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर तत्काल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई, तथा जगदीश के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई। तथा जगदीश के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई। तथा जगदीश चंद्र तथा उसकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था उस पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की गई। प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा महासचिव शंभूनाथ धोनी,,प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, की सचिव बिंदु गुप्ता, पुष्पा, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, ,सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम, महामंत्री कुंदन कोहली,इंकलाबी मजदूर केंद्र, दिनेश, परिवर्तनकामी छात्र संगठन की सदस्य पिंकी, ,युवा शिल्पकार समाज संगठन के संजय टम्टा, मुंशी हरिप्रसाद टम्टा समिति के यशपाल आर्या,अंबेडकर पार्क सेवा समिति, के सुरेंद्र प्रसाद, संजय कोहली, हेमा आर्या,शमशेर प्रसाद, तारा राम जी, राजपाल जी, कल्याण चन्याल जी, पूरन गौतम जी, जीवन राम, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र, मनोज टम्टा, सूरज जगरिया, परवीन कोहली, सूरज आर्या,सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे!