अल्मोड़ा। आज दिनांक 9 सितंबर 2022 को भाजपा नेता सज्जन लाल टम्टा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 1 सितंबर 2022 को जातिवादी मानसिकता के लोगों ने जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या कर दी थी जो एक मानवीय घटना है जगदीश का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बेबस लाचार सामान्य वर्ग की लड़की से विवाह कर लिया था जिसे उसके सौतेले पिता भाई को ना गवार लगा और उन्होंने जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या कर दी उन्होंने कहा कि एक और तथाकथित उच्च जाति के लोगों की लडकियों से अन्य धर्म के लोग शादी रचा रहे हैं तो उस समय इनका वह जाति अभिमान खत्म हो जाता है जब इनके ही धर्म के अनुसूचित जाति का व्यक्ति तथाकथित उच्च जाति के लड़कियों से शादी करता है तो इनका जाति अभिमान को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि यह कैसा जाति अभिमान जो अपने ही धर्म लोगों के लिए ही निकलता है। उन्होंने बताया कि उनके भाई आनंद प्रसाद टम्टा कि 2003 में इसी कारण से हत्या हुई थी। उसने भी एक सामान्य वर्ग की लड़की से शादी कर दी थी जिसके कारण उनके भाई की भी हत्या कर दी गई थी उन्होंने कहा जगदीश चंद्र का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए और जगदीश के हत्यारों को फांसी के अलावा और कोई सजा नहीं दिए जाने चाहिए।