सोमेश्वर( अल्मोड़ा) दिनांक 13 सितंबर 2022 को मूलनिवासी संघ तहसील इकाई सोमेश्वर के अध्यक्ष प्रकाश राम के नेतृत्व में मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ता व बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने जगदीश चंद हत्याकांड के मामले में तहसीलदार सोमेश्वर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा मूलनिवासी संघ अध्यक्ष प्रकाश राम के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया उसके बाद तहसीलदार खुशबू पांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि जगदीश चंद्र की हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और हत्यारों को जल्द से जल्द सजा हो उन्होंने हत्या को शासन प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही का कारण बताया औ पीड़ित परिवार को पचास लाख का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है इसके साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और संबंधित गांव के लोगों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में मूलनिवासी संघ अध्यक्ष प्रकाश राम,महिला उपाध्यक्ष वंदना आर्य, जी सी आर्या ,दीपक कुमार, बलवंत कुमार ,दीपक कुमार, संतोष कुमार, अमन आर्य ,जगदीश राम ,हरीश लाल आदि मौजूद रहे।