अल्मोड़ा दिनांक 13 सितंबर 2022 को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना वर्ष 2022-23 की कार्य योजना हेतु जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों के क्रम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 8 विकास खण्डों के 14 ग्राम प्रधान,एनआरएलएम ग्राम संगठन के प्रतिनिधी ,सरपंच तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के साथ चर्चा की गई तथा पलायन रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने हेतु प्रस्ताव लिए गए । कार्यशाला में कलस्टर बेस अप्रोच योजना बनाने पर चर्चा की गई, तथा कार्यशाला में आए सभी सरपंचों, प्रतिनिधियों एवम महिलाओं से पलायन रोकने के लिए सुझाव भी लिए गए। जनप्रतिनिधियों ने पलायन के कारणों पर अपनी अपनी राय दी जिसमें उन्होंने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के उपाय यदि सही तरीके से होंगे तो पलायन को रोकने में यह कारगर साबित हो सकता है। यहां जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।