अल्मोड़ा शौचालय विहीन परिवार को मनरेगा में लाभान्वित नहीं किए जाने पर वीडियो को लोकपाल मनरेगा राजेंद्र राम ने लगाई कड़ी फटकार बता दें हेम प्रकाश आर्यपुत्र देवराम ग्राम भनोली विकासखंड धौलादेवी द्वारा लोकपाल मनरेगा को शिकायत की गई कि उनको मनरेगा के अंतर्गत शौचालय का लाभ नहीं दिया जा रहा था जिस पर लोकपाल मनरेगा राजेंद्र राम द्वारा 13 सितंबर 2022 को सुनवाई की गई सुनवाई के समय खंड विकास अधिकारी धौलादेवी द्वारा लिखित रूप में अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया गया कि शिकायतकर्ता का नाम वर्ष 2022 _2023 को मनरेगा कार्य योजना में नहीं है इनके द्वारा मनरेगा में कार्य की मांग भी नहीं की गई लोकपाल द्वारा खंड विकास अधिकारी के उक्त तर्क से असहमति व्यक्त करते हुए कहा गया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर उनको लाभान्वित करना खंड विकास अधिकारी का दायित्व है उन्होंने खंड विकास अधिकारी को सचेत करते हुए अपने निर्णय में कहा कि समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए नियमानुसार शिकायतकर्ता को लाभान्वित कर अवगत कराएं अन्यथा। आवश्यक कार्य की जाएगी इस क्रम में लोकपाल मनरेगा द्वारा जनपद अल्मोड़ा के समस्त ग्राम पंचायतों के निवासियों जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि उनकी ग्राम पंचायत में मनरेगा से संबंधित किसी भी कर्मचारी अधिकारी द्वारा मनरेगा योजना में अनियमितता भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसकी शिकायत लोकपाल मनरेगा विकास भवन अल्मोड़ा को डाक द्वारा तथा व्हाट्सएप नंबर 99 17911 209 पर भेज सकते हैं शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।