हल्द्वानी विगत 9 सितंबर को पूर्व मिस्टर हल्द्वानी रहे,उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हुए यशकायी नवीन चंद्र का शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया,वो विगत कुछ वर्षों से अस्वस्थ थे इन्हीं कारणों से उन्होंने एक वर्ष पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी,उनके अचानक निधन के समाचार से उनको जानने वाला कभी भी उनके संपर्क में रहा व्यक्ति स्तब्ध है,अपने खुशमिजाज व मिलनसार व्यवहार के कारण वे हरदिलअजीज व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे,अपने जीवनकाल में व सेवाकाल के दौरान वे सदैव दूसरो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे,9 अगस्त 1964 को जन्मे यशकायी नवीन चंद्र के 9 सितंबर को मात्र 58 वर्ष की उम्र में असमय निधन से उनका जानने वाला हर कोई स्तब्ध है।