अल्मोड़ा 15 सितम्बर, 2022 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दिनॉंक 15 सितम्बर, 2022 से दिनॉंक 02 अक्टूबर, 2022 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी वन्दना द्वारा नवीन कलैक्ट्रेट एवं विकास भवन से समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए किया गया। इसके पश्चात् समस्त विकासखण्डों हेतु स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता रथ सप्ताह भर समस्त विकासखण्डों में भ्रमण करते हुए जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश प्रसारित करेगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, परियोजना निदेशक चन्दा फर्त्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमंत प्रकाश गंगवार, मुख्य कृषि अधिकारी डी0 कुमार सहित कलैक्ट्रेट एवं विकास भवन के कर्मचारी उपस्थित थे।