अल्मोड़ा आज15 सितंबर2022 को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में नए ऑपरेशन थिएटर को जल्द प्रारंभ करने के लिए जिलाधिकारी वंदना ने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यदाई संस्था के अधिकारियों एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने ऑपरेशन थिएटर के प्रारंभ ना होने कारणों का संयुक्त निरीक्षण किया । अस्पताल प्रबंधन ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को ऑपरेशन थिएटर को प्रारंभ करने में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को कार्यों को जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। यहां प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी, सहायक अभियंता एनसी जोशी, डॉ अनिल पांडे समेत अन्य मौजूद रहे।