देहरादून स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का दौर जारी है इसी क्रम में 18 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून में जिला स्तरीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा उत्तराखंड शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 बालक वर्ग एवं अंडर 17, 19 बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी।
जिला बॉक्सिंग संघ देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के ऑफिशियल के द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा करते हुए जिले की टीम का चयन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत दुर्गा थापा छेत्री प्रदीप कुमार ऐरी नरेश गुरुंग उमेश मौर्य अनिल कंडवाल सहित शिक्षा विभाग से जितेंद्र सिंह बुटोइया पंकज कुमार सती, कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी रोहित आदि के द्वारा सहयोग किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की ओर से रविंद्र सिंह रावत एवं अजय नैथानी की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी