अल्मोड़ा 17 सितम्बर, 20212 (सूचना)- जिलाधिकारी। वन्दना ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा प्रेषित मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुमाऊ क्षेत्र एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ ही राज्य के कुछ स्थानों मे भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने जनपद में कई स्थानों में हो रही वर्षा को देखते हुये सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को स्वयं अलर्ट रहने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि खतरे वाले घरों से तत्काल भवन स्वामियों को सुरक्षा के दृष्टिगत शिफ्ट करा दिया जाय साथ ही सभी सड़कों में लगी जेसीबी मशीनों का सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि मशीनें वास्तविक रुप से लगी है य नहीं। उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी आपदा की घटना की सूचना पर राजस्व टीम तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के थानों के सम्पर्क में रहें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये है आपदा कारण से जो सड़के बन्द हो गयी है उन सड़कों तत्काल खोलते हुये उन सड़कों में यातायात सुचारू किया जाय। उन्हांेने निर्देश दिये कि सड़क मार्गों को खोलने के कार्यों का सभी अधिशासी अभियंतायें व्यक्तिगत रूप से मानिटरिंग करना सुनिश्चित करे साथ ही रिस्पांस टाइम को कम से कम रखें। जिलाधिकारी ने आपदा को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद से सभी विकास खण्डों की समस्त गर्भवती महिलाओं जिनकी डिलीवरी 03 से 04 दिन के भीतर में ड्यू है उनको आशा के माध्यम से तत्काल भर्ती कराया जाय साथ ही गंभीर रोगियों को भी विशेष रुप से दूरस्थ ग्रामों के प्रधानों से तहसीलदार स्वयं फोन करते हुए उनकी कुशलता प्राप्त करे लें।
उन्होंने ने जनपद के नामित आई0आर0एस0 अधिकारी (इन्सिडेट रिस्पांस सिस्टम) एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी/समस्त राजस्व उप निरीक्षक/समस्त लोनिवि खण्ड के अधिकारी को निर्देश दिये है कि किसी भी स्थिति मे अपना मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ नही रखेंगे तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे व किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875 मोबाइल न0 व्हाट्सएप०न 7900433294 पर सूचना से अवगत कराये।